
- स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
देहरादून: स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसके बाद डीजीपी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ सम्मान प्रदान कर सभी को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन, बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था, साइबर स्पेस मॉनिटरिंग, प्राकृतिक आपदाओं में राहत-बचाव कार्य और ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।डीजीपी सेठ ने पुलिस कर्मियों के समर्पण और साहस की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे राज्य की सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा ए.पी. अंशुमान, सभी पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक तथा पुलिस मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।