जिंदा हैं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताया क्यों फैलाई मौत की झूठी खबर
मुंबई: पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी, उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात का ऐलान किया था कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है। इसका कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था।
हालांकि इसके बाद उनके पार्थिव शरीर और परिवार की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थीं, ऐसे में लोगों ने पूनम की मौत पर संदेह भी जताया था। इसी बीच अब शनिवार की सुबह अचानक पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं और बिल्कुल सही-सलामत हैं।
https://www.instagram.com/poonampandeyreal/?e=9a8c6f8c-3016-4f89-b295-26bb0247fe91&g=5
पूनम ने अपने वीडियो में कह रही हैं, ‘मैं जिंदू हूं। मैं सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं मरी हूं। दुर्भाग्य से यह मैं उन हजारों महिलाओं के लिए नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान गवां दी। ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि वह कुछ कर नहीं सकती थीं, बल्कि उनकी जान इसलिए गई, क्योंकि उन्हें इस कैंसर के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। मैं यहां इसलिए हूं ताकि आपको बता सकूं कि बाकी कैंसर्स की तरह सर्वाइकल कैंसर का भी इलाज हो सकता है।’