
देहरादून: पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कई पहल कर रही है। इसमें ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता शामिल है, साथ ही यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घरों में प्रवेश न करने दें। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि वरिष्ठ नागरिक किसी भी समस्या के मामले में 112 नंबर पर डायल करके पुलिस से संपर्क कर सकें.।
इसी क्रम में मसूरी के क्षेत्राधिकार मनोज अशवाल राजपुर थाने के इंस्पेक्टर शैंकी एवं आईटी पार्क चौकी के चौकी इंचार्ज दीपक द्विवेदी ने द्रोण वाटिका कॉलोनी में सीनियर सिटीजन जबर सिंह राणा, प्रशांत विश्वास , प्रेम सिंह चौहान आनंद सिंह नेगी , राजदेव सिंह यादव के घर पर जाकर उनका हाल-चाल जाना एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा की । सीनियर सिटीजन की तरफ से द्रोण वाटिका कॉलोनी के अंदर पुलिस सत्यापन के साथ-साथ बिल्डरों द्वारा मनमानी कर डराने धमकाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया सीनियर सिटीजन ने कहा कि अक्सर बिल्डर यहां पर कॉलोनी में गलत मानचित्र पर अपना मकान बनाते हैं एवं विरोध करने पर डराने धमकाने का काम करते हैं । सीनियर सिटीजन की तरफ से नियमित पेट्रोलिंग चीता कॉलोनी के अंदर आने के लिए भी आग्रह किया गया है जिस पर थाना अध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया ।पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य अपराधों से बचाने के लिए उठाए गए कदम की जानकारी साझा किए।जैसे कि उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में अवगत कराया।
यह पहल वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए है कि पुलिस उनकी देखभाल कर रही है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा मौजूद है ।
क्षेत्राधिकार मसूरी मनोज असवाल ने बुजुर्गों के सुरक्षित जीवन जीने के टिप्स दिए व पुलिस विभाग का उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया। मौके पर क्षेत्राधिकार मसूरी मनोज अस्वाल ,राजपुर थाने के इंस्पेक्टर शैंकी, आईटी पार्क के चौकी इंचार्ज दीपक द्विवेदी, के साथ राजेश रंजन, चंदन कुमार झा ,संजीव बिष्ट ,राजदेव सिंह यादव, जबर सिंह राणा ,प्रशांत विश्वास, मृत्युंजय विश्वास, आनंद सिंह नेगी, बलराज दीक्षित , आदि उपस्थित रहे।