देहरादून: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल एकेश्वर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र नेगी सीमा सजवाण व सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह रावत छिपढू दा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के अलावा एकेश्वर के विभिन्न गाँवों के महिला मंगल दलों और प्रधानों ने भी भाग लिया।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी और सीमा सजवाण द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य बलदेव सिंह ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित करने के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र जयपाल सिंह रावत (छिपढू दा) द्वारा पलायन पर कविता के रूप में व्यंग की प्रस्तुति, कक्षा एक के छात्र तेजस द्वारा योगासन प्रस्तुति तथा कक्षा एल के जी की छात्रा ध्रुविका पाल की डांस प्रस्तुति रही जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष रामस्वरूप धस्माना सदस्य श्सुनील रावत, धर्म सिंह, रंजना बडोला, कुलदीप किशोर जोशी, प्रकाश चंद्र जदली, प्रेम पांडे डॉ. विपेंद्र सिसोदिया संदीप शाह परमेंद्र जोशी उत्तम कुमार, प्रशांत डोबरियाल अजय दिनकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस. जी. आर. आर. पब्लिक स्कूल एकेश्वर के शिक्षण स्टाफ राजेंद्र चंद्रमोहन रावत सजय कुमार दीपिका बडोला प्रमिला बडोला तथा नॉन टीचिंग स्टाफ सोनम बिष्ट भवदीप धस्माना उपस्थित थे मंच का संचालन आशीष डोबरियाल अखिलेश जखमोला ने किया