
देहरादून: उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक अजय दीवान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है ये सब. अजय दीवान ने लिखा है कि हम दोनों यानी ‘अजय दीवान‘ ने हाल में गीत गाया ’पहाड़ा का हाल‘. (रचना: स्व. हीरा सिंह राणा). उत्तराखंड के 25 साल पर समसामायिक. उस गीत में कुछ कमेंट्स में लिखा गया कि विशेष सरकार के खिलाफ गाओ जैसा नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने गाया. (हू ब हू यही कमेंट). साफ कहूँगा कि हम किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं गाते. हमारा उद्देश्य सिर्फ समाज के लिए गाना है ना कि अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए किसी एक सरकार और एक व्यक्ति के खिलाफ गीत गाना. नेगी जी की अपनी अलग सोच है और हम जैसे अन्य की अलग. सबकी सोच एक जैसी हो भी नहीं सकती. अजय दीवान मानते हैँ कि व्यक्ति विशेष या एक चुनिंदा राजनीतिक दल के खिलाफ गीत गाना सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हो ही नहीं सकता. जय हो पहाड़ की, जय उत्तराखंड सभी अपना आशीर्वाद बनाये रखें




