उत्तराखंडताजा खबरें

ग्राफिक एरा में स्मार्ट इंडिया हैकाथाॅन आयुरसूत्र में पंच प्लस अव्वल

देहरादून: ग्राफिक एरा में आयोजित 36 घंटे की स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में ’अयुरसूत्रः  पंचकर्म रोगी प्रबंधन’ श्रेणी में भिवराबाई सावंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च की टीम पंच प्लस विजेता रही।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी टीमें आयुष और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के तकनीकी समाधान खोजने में पूरी लगन से जुटी रहीं और अपने अभिनव समाधान विकसित किए। अयुरसूत्रः पंचकर्म रोगी प्रबंधन श्रेणी में टीम पंच प्लस विजेता रही। क्लाउड आधारित न्यूट्रिएंट एनालिसिस फॉर आयुर्वेद डायटीशियन श्रेणी में एबीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की  टीम लेक्स कॉर्प्स श्रेष्ठ रही। नमस्ते और आईसीडी-11 एपीआई इंटीग्रेशन में वीआईटी की टीम कोडवैद्यस् और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम पैसेंजर्स संयुक्त विजेता बने, जबकि ब्लॉकचेन आधारित बॉटनिकल ट्रेसबिलिटी सिस्टम श्रेणी में नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम नाइट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हर विजेता टीम को उत्कृष्ट नवाचारों के लिए मैडल और 1,50,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और एआईसीटीई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, एआईसीटीई के प्रतिनिधि श्री प्रताप सनप, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के सीईओ श्री सुजीत एरनेझथ, नोडल ऑफिसर डा. बृजेश प्रसाद, सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि काप्रूवान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button