उत्तराखंडराज्य

हरेला पर्व पर SGRR विश्वविद्यालय में चला विशेष पौधारोपण अभियान

पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

देहरादून: उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति प्रेम के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू), देहरादून में हरेला पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

यह पौधारोपण अभियान दो प्रमुख स्थलों विश्वविद्यालय के कृषि क्षेत्र, पथरीबाग कैंपस और मातावाला बाग में संपन्न हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों, एनएसएस समन्वयकों, डीन एवं निदेशकों, मुख्य प्रॉक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और हरेला पर्व को प्रकृति से जुड़ाव के रूप में मनाया।  कृषि संकायाध्यक्ष डॉ. कमला ध्यानी, डॉ. नवीन गौरव, रवींद्र कुमार सहित बालक एवं बालिका दोनों विंगों के एनसीसी एएनओ ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधारोपण करना ही नहीं था, बल्कि छात्रों और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी था। विश्वविद्यालय की यह हरित पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह एसजीआरआरयू की स्थिरता और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। हरेला पर्व के इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय का यह प्रयास पर्यावरण के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश बनकर सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button