उत्तराखंड

खेल मंत्री रेखा आर्या ने रूद्रपुर स्टेडियम में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का किया निरीक्षण

रूद्रपुर / उधमसिंह नगर : शुक्रवार को प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने रूद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचकर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण किया ।

प्रदेश में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या एक्शन मोड में हैं राष्ट्रीय खेलों के मद्देनज़र मंत्री रेखा आर्या विभागों की मैराथॉन बैठकें ले रही हैं इसके अतिरिक्त आज खेल मंत्री रेखा आर्या ने रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचकर वेलोड्रोम साइक्लिंग ट्रैक और बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा हमें बेहद ख़ुशी है कि हम राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य ज़िलों में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने जा रहे हैं, आगे जोड़ते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा हमारी सरकार सारे स्पोर्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन विकसित कर रही है जिसके तहत उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो पूरे 34 गेम्स अपने ही राज्य में कराएगा । खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा हमें गर्व है कि हम 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहे हैं और हमारे प्रदेश में वेलोड्रोम साइक्लिंग ट्रैक बना रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि पूर्व में कई ऐसे राज्य हैं जिन्हें वेलोड्रोम साइक्लिंग खेल का आयोजन दूसरे प्रदेशों में कराया।

निरीक्षण से संबंधित विषयों पर बोलते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कार्यदायी संस्था और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य गति में तेज़ी लाने के लिए निर्देशित किया है साथ ही निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण हो और तकनीक से युक्त हो इसको भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया है।

राष्ट्रीय खेलों की गंभीरता को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को सख़्त संदेश देते हुए कहा निर्माणाधीन कार्यों किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए साथ ही स्पोर्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में खिलाड़ियों सुगमता का ध्यान भी रखा जाए।इसके अतिरिक्त खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अधिकारियों से स्टेडियम कि क्षमता की जानकारी भी ली। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा की शेड के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर रुद्रपुर के निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह, ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह,सहायक अभियंता एस.एस भंडारी,ज़िला खेल अधिकारी जानकी कार्की,जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस रावत,प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button