
- स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में शोध व सहयोग को मिलेगा बढ़ावा
डोईवाला: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट और रामा फाउंडेशन यूनाइटेड किंगडम के बीच एक अहम समझौता हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, ज्ञान के आदान-प्रदान और संयुक्त शोध गतिविधियों पर मिलकर काम करेंगे।
एसआरएचयू अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना के दिशा-निर्देशन में रजिस्ट्रार कमांडर (से.नि.) वैंकटेश्वर चल्ला और रामा फाउंडेशन की अर्तिका दत्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि यह करार स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को नई दिशा देगा और दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा।
समझौते के अंतर्गत छात्र-फैकल्टी एक्सचेंज, सर्वोत्तम प्रथाओं का साझा, उपशामक व सहायक देखभाल सेवाओं का विकास, संयुक्त शोध पहल और विभिन्न गतिविधि योजनाओं को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. ए.के. देवरारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ले.ज. (से.नि.) डॉ. दलजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।