उत्तराखंडधर्म/संस्कृति
केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ का आकस्मिक निधन
रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरेमठ का शुक्रवार शाम को आकस्मिक निधन हो गया। चालीस वर्षीय मृत्युंजय हीरेमठ के निधन से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में शोक की लहर है। धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा देश-विदेश के भक्तों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया।
श्री केदारनाथ धाम में हीरमेठ ने वेदपाठी का कार्य कर्तव्य परायणता से निभाया वह शिव स्रोतम सहित भगवान भोले नाथ के भजनों का लय वध गायन करते थे।