
देहरादून: एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति पंवार का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे स्वाति पंवार सेकेंड फ्लोर से नीचे गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
35 वर्षीय स्वाति अपने पीछे 12 व ढाई साल की दो बेटियों को छोड़ गई। छोटी बेटी को आज ही स्कूल में दाखिला कराना था। लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
स्वाति पंवार की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘पत्रकार पंकज पंवार की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने आर्य नगर स्थित पंकज पंवार के आवास पर जाकर सांत्वना दी। सांत्वना देने वालों विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भी घटना पर दुख जताते हुए आवास पर जाकर पंकज पंवार व परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
गुरुवार की दोपहर स्वर्गीय स्वाति पंवार का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। स्वाति पंवार के निधन पर डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने दुख जताया।