उत्तराखंडराज्य

फर्जी ट्रस्ट बनाकर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लाखों के दस्तावेज और उपकरण बरामद

देहरादून: एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक वरिष्ठ नागरिक के साथ हुई साइबर धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने Shree Shiv Shyam Sewa Trust के नाम से बैंक खाते का दुरुपयोग कर विभिन्न साइबर अपराध किए।

मुख्य खुलासे:

  • आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को फेसबुक लिंक के माध्यम से ASB Invest & Grow और Abhinandan Stock Broking Pvt. Ltd. के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर ट्रेडिंग और IPO/FPO में मोटा लाभ दिलाने का झांसा दिया।
  • वादी ने 10 जून से 5 अगस्त 2025 के बीच कुल ₹44,50,000/- ट्रांसफर किए।
  • आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ट्रस्ट/कंपनियां बनाकर बैंक खाते खोले और धोखाधड़ी की।
  • आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोहों (कम्बोडिया और थाइलैंड) से भी जुड़ा पाया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार त्रिपाठी (28 वर्ष) के कब्जे से बरामद सामग्री:

  • 05 चेक बुक
  • 03 स्टैम्प
  • 03 पैन कार्ड
  • 02 आधार कार्ड
  • 01 डेबिट कार्ड
  • 03 ट्रस्ट/कंपनी फ्लैक्सी
  • 01 मोबाइल फोन (सिम सहित) + 02 अतिरिक्त सिम
  • 03 ट्रस्ट डीड

एसटीएफ की चेतावनी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखंड नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन जॉब या निवेश/ट्रेडिंग के लिए अनजान वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक का प्रयोग न करें। किसी भी ऑनलाइन एप या लिंक को डाउनलोड करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

महत्वपूर्ण सलाह:

  • संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
  • कोई भी निवेश लालच में जल्दी लाभ पाने के लिए न करें।
  • साइबर अपराध की घटना पर तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button