हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सूबे में सरकार भले ही तमाम दावें कर लें लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सुविधाओं की कमी जस की तस बनी हुई है। संवेदनाएं मर रही है। दिल को झकझोर कर रख देने वाला सामने आया है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तक भाई के शव ले जाने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे। एंबुलेंस चालकों ने 10 से 12 हजार रुपये तक की मांग कर दी।
तमोली ग्वीर के बेरीनाग, पिथौरागढ़ निवासी शिवानी हल्द्वानी काम करने आई थी। वह हल्दूचौड़ में एक कंपनी में करीब छह महीने से काम कर रही थी। घर में माता-पिता एक व एक बहन है। पिता गोविंद प्रसाद बुजुर्ग हैं और पहाड़ में ही खेतीबाड़ी करते हैं। उसने अपने 20 वर्षीय भाई अभिषेक कुमार को भी कंपनी में काम करने बुला लिया। दो महीने पहले ही अभिषेक हल्दूचौड़ पहुंचा।
शिवानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह और भाई दोनों काम करने गए थे। एक घंटा काम करने के बाद अभिषेक ने सिर दर्द कहकर कंपनी से छुट्टी लेकर घर गया। इसके बाद उसकी बहन ने उसे कई बार काल की, लेकिन अभिषेक ने काल नहीं उठाई।
दिन में खाना खाने के समय शिवानी घर गई। तो वहां दवाई की बदबू आ रही थी। मगर घर में कोई नहीं था। करीब ढाई बजे पुलिस ने शिवानी को सूचना दी कि उसका भाई रेलवे पटरी के पास बेसुध गिरा है।
पुलिस की मदद से अभिषेक को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रिश्तेदार भी बेरीनाग से पहुंच गए। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
शिवानी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह शव को एंबुलेंस में घर ले जा सके। उसने एंबुलेंस वालों से पूछा तो किसी ने 10 तो किसी ने 12 हजार रुपये मांगे। इस पर शिवानी ने पैसे की कमी के कारण अपने गांव के टैक्सी मालिक से संपर्क किया। इसके बाद शव को टैक्सी के उपर बांधकर बेरीनाग ले जाया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान…
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ बेरीनाग के एक परिवार के साथ हुई इस हृदयविदारक घटना का संज्ञान लिया है।
- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार को पूरी घटना के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
- मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने के कड़ी निर्देश दिए हैं।
- स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार ने कहा कि पूरी घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। जांच में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- गौरतलब है कि पिथौरागढ़ के युवक ने हल्दूचौड़ में खुदकुशी कर ली थी।
- इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अधिकारियों ने बताया कि इस बात के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि राज्य में कहीं भी इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृति न हो।