‘गुलाबी शरारा’ गीत यूट्यूब पर फिर आया वापस, इस वजह से था हटा
देहरादून: उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश विदेश में धमाल मचाने वाला कुमाऊंनी सुपरहिट गीत गुलाबी शरारा फिर से यूट्यूब में लौट आया है । गायक इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है इंद्र आर्य ने लिखा की मेरी मेहनत और आप लोगों की मेहनत से यह सभ कुछ संभव हो पाया है।
गायक इंदर आर्या के इस सुपरहिट गीत को अगस्त 2023 में यंग उत्तराखंड यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया था। यूट्यूब चैनल पर इस गीत के 140 मिलियन यानी 14 करोड़ व्यूज हो चुके हैं। यही नहीं इस गीत पर देश दुनियां के सेलिब्रिटी सहित उत्तराखंड मूल के कलाकारों द्वारा अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा रील बनाई जा चुकी है।
हाल ही में गुलाबी शरारा पर एक पुराने गढ़वाली गीत की धुन की कॉपी होने की शिकायत की वजह से यह गीत यूट्यूब से हटा दिया गया था। ‘गुलाबी शरारा’ के अचानक यूट्यूब से हटने के बाद इसके प्रशंसकों में निराशा छा गयी थी। पहाड़ के लोकसंगीत जगत में भूचाल आ गया। इंटरनेट मीडिया में लोकगायक इंदर आर्या के समर्थन में मुहिम छिड़ गई। मामला कानूनी स्तर तक पहुंच गया था।