उत्तराखंडराज्य

डॉक्टरों की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट कर युवक को दिया नया जीवन

मरीज को हेपेटाइटिस सी, कम हार्ट पंपिंग व धमनियों में कैलशियम जमाव की थी गंभीर समस्या

डोईवाला: हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के चिकित्सकों ने बेहद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे एक युवक का सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मरीज हेपेटाइटिस सी संक्रमण, 20 प्रतिशत हार्ट पंपिंग, धमनियों में अत्यधिक कैलशियम जमाव की समस्या से जूझ रहा था। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।

टिहरी गढ़वाल निवासी प्रवीन (29) वर्ष दोनों किडनी खराब होने के चलते पिछले दो साल से हीमोडायलिसिस पर था। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विकास चंदेल की देखरेख में मरीज का उपचार चल रहा था। मरीज की स्थिति को देखते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में परिवार को बताया गया। जिसके लिए वह तैयार हो गये। लेकिन मरीज को हेपेटाइटिस सी संक्रमण, हार्ट का पंपिंग रेट 20 प्रतिशत होने के साथ धमनियों में अत्यधिक कैलशियम जमाव की समस्या थी। ऐसे में किडनी का ट्रांसप्लांट करना चिकित्सकों के लिए भी चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री समझने के बाद डॉक्टरों की टीम की ओर से ट्रांसप्लांट करने को लेकर कई दौर की चर्चा की गयी। जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान आने वाली परेशानी के बारे में एक-दूसरे के सुझाव लिये गये। मरीज के माता-पिता को बताया कि दोनों किडनी खराब होने के चलते एकमात्र विकल्प ट्रांसप्लांट ही है। साथ ही इस दौरान आने वाली परेशानी के बारे में उन्हें बताया गया। परिजनों की ओर से सहमति मिलने के बाद मरीज के पिता जमन सिंह (किडनी डोनर) की कुछ आवश्यक जांचें करायी गयी। जांच में पता चला की जमन सिंह की किडनी की धमनियां बहुत पतली है। इस तरह का किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की दृष्टि से बहुत ही कठिन माना जाता है। सभी विकल्पों पर गौर करने के बाद मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। मरीज के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात उसे अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया। परिवार ने अपने बेटे को नया जीवन देने वाले डॉक्टरों व हिमालयन अस्पताल का आभार व्यक्त किया। ट्रांसप्लांट को सफल बनाने वाली टीम में डॉ. विकास चंदेल, डॉ. शहबाज अहमद, डॉ. बृजेश मौर्य, डॉ. शिखर अग्रवाल, डॉ. राजीव सरपाल, डॉ. पंकज, डॉ. सुवित, डॉ. गुरजीत खुराना, डॉ. आरती राजपूत, डॉ. भावना सिंह, डॉ. ममता गोयल, डॉ. सोनिका, डॉ. सोनू, डॉ. यशस्वी, डॉ. प्रीति शर्मा, समन्वयक जगदीप शर्मा शामिल थे। निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा ने सफल ट्रांसप्लांट पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और प्रत्यारोपण समिति समन्वयक डॉ. डी.सी. जोशी के प्रयासों की सराहना की।

उत्तराखंड में किडनी ट्रांसप्लांट का विश्व स्तरीय स्वीकृत संस्थान: डॉ. धस्माना
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट उत्तराखंड में किडनी ट्रांसप्लांट का विश्व स्तरीय स्वीकृत संस्थान है। अस्पताल में जटिल ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम है। जिसकी वजह से अब इस तरह की जटिल ट्रांसप्लांट सर्जरी हिमालयन हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक की जा रही है। हिमालयन अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण सेवा में भी विस्तार किया जायेगा। इसके अंतर्गत भविष्य में लीवर, हृदय व पैनक्रियाज जैसे अंगों का प्रत्यारोपण भी किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button