गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। इसमें पुलिस भी शामिल है। इसके तहत उसे और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को फंसाया जा रहा है। उसका कहना है कि वो जेल में बंद है। ऐसे में किसी को धमकी कैसे दे सकता है? किसी की हत्या कैसे करवा सकता है? जोधपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के सामने हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गैंगस्टर ने अपनी सफाई दी है।
लॉरेंस बिश्नोई ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा…..
”मैं जेल में बंद हूं। मैं किसी को धमकी कैसे दे सकता हूं।
किसी को कैसे मार सकता हूं। ये सब मेरे खिलाफ साजिश चल रही है। मेरे भाई अनमोल को भी इस साजिश में फंसाया जा रहा है। जेल में मोबाइल नहीं होता है। ऐसे में वो किसी से मोबाइल पर कैसे बात कर सकता है। कुछ लोग बस उसके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस भी इस साजिश में पूरी तरह शामिल है।”