
देहरादून: जनजातीय कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांवों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जनपद एवं विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ अभिनव शाह ने ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के प्रतीक चिन्ह का वर्चुअल अनावरण किया और अधिकारियों को मिशन को पूर्ण निष्ठा के साथ सफल बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्देश दिए कि चयनित जनजातीय गांवों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।
ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत जिले के चार विकास खंडों के कुल 41 गांव शामिल किए गए हैं। इनमें विकासखंड चकराता के 24, कालसी के 12, विकासनगर के 04 और सहसपुर का 01 गांव है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि इन गांवों के जनजातीय समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार एवं अन्य सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।