
देहरादून: उत्तराखंड में कल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है , मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है ,वहीं आंधी और बिजली बिजली चमकने को लेकर प्रदेश के पांच जनपदों में ऑरेंज जबकि आठ जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में कल का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 19 मई सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने , ओलावृष्टि , वर्षा के तीव्र दौर झोंकेदादार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं राज्य के आठ जिलों देहरादून, टिहरी , पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और चंपावत जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने , ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 20 मई मंगलवार को भी प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ने, आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने का ऑरेंज और येलो अलर्ट है।