उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड को मिलेगा हाई परफाॅर्मेंस कम्प्यूटिंग एवं एआई केन्द्र

एआई के क्षेत्र में ग्राफिक एरा की ऐतिहासिक पहल

देहरादून: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में ग्राफिक एरा ने एक बड़ी छलांग लगाई है। ग्राफिक एरा राज्य का पहला एआई एवं हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग केंद्र बना रहा है।

10 करोड़ से अधिक की लागत से ग्रफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में इसे बनाने का काम चल रहा है। यह केंद्र दुनिया की सबसे नई टेक्नोलाॅजी पर आधारित राज्य का पहला और देश के अग्रणी केंद्रों में से एक होगा। इस एआई और एचपीसी केंद्र में एनविडिया के नवीनतम 8 ब्लैकवेल जीपीयू और 1.74 टेराबाइट (टीबी) जीपीयू मेमोरी का समावेश किया गया है। यह तकनीक 72 पेटाफ्लॉप्स की इनफरेंस परफॉर्मेंस प्रदान करने में सक्षम है।

ग्राफिक एरा का यह कदम न केवल उत्तराखंड में एआई अनुसंधान एवं विकास को गति देगा, बल्कि राज्य को तकनीकी नवाचार हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक मजबूत आधार बनेगा। इस केंद्र की मदद से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्मार्ट गवर्नेंस और कई अन्य क्षेत्रों में एआई की मदद से समस्याओं के बेहतरीन समाधान विकसित किए जा सकेंगे। यह केन्द्र एआई के वल्र्ड लीडर एनविडिया के सहयोग से बनाया जा रहा है।

ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा के यह एआई केंद्र उत्तराखंड और देश के युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है। ग्राफिक एरा ने ना केवल नवीन तकनीक ला रहा है बल्कि एक ऐसा मंच बना रहा है जहां नेक्स्ट जनरेशन के इनोवेशन सम्भव हो सकेंगे। डा. घनशाला ने कहा कि यह ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के लिये एआई से जुड़ने का अनुपम अवसर होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button