
पिथौरागढ़: विजिलेंस की टीम ने राजस्व विभाग के एक घूसखोर कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जनपद के डीडीहाट तहसील में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को ₹40,000 की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
डीडीहाट में एक व्यक्ति ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि प्रतिबंधित भूमि पर भवन निर्माण की अनुमति देने और भू-ग्राही अधिनियम की धारा-3/4 के तहत कार्रवाई की धमकी देकर आरोपी कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता रिश्वत न देकर कानूनी कार्रवाई चाहता था।
सतर्कता टीम ने योजना बनाकर आरोपी को तहसील डीडीहाट के आवासीय परिसर में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।
ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुली अपील
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को उनकी तत्परता और सफल कार्रवाई के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
अधिष्ठान ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर दें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस अभियान में निर्भीक होकर भाग लें।