हल्द्वानी हिंसा: दंगाईयों पर करेंगे ऐसी कार्रवाई जो भविष्य में बनेगी मिसाल: CM धामी
देहरादून: बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी। और उग्र भीड़ ने थाना समेत कई वाहन फूंक डाले थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। कई पुलिसकर्मी,पत्रकार व स्थानीय लोग घायल हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी हिंसा पर कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि ये कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी।
देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी। pic.twitter.com/4l4rLzPKif
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2024