
देहरादून: राज्य कर मुख्यालय में नवीन जीएसटी-2.0 प्रावधानों, कर दरों में हुए परिवर्तनों और अन्य कर सुधारों पर आधारित द्वितीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला आयुक्त कर सोनिका के निर्देशों तथा 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में लिये गये निर्णयों के आधार पर आयोजित की गई।
विशेष आयुक्त राज्य कर आई.एस. बृजवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन और अध्यक्षता की। डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखण्ड (देहरादून डिवीजन), जनरल मर्चेंट एसोसिएशन सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य इसमें शामिल हुए।
कार्यशाला के पहले चरण में अधिकारियों ने स्लाइड्स और पीपीटी के माध्यम से जीएसटी-2.0 के हालिया संशोधनों की जानकारी दी। संयुक्त आयुक्त प्रवीण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, उपायुक्त यशपाल सिंह और आशीष ठाकुर ने विषय का विश्लेषण प्रस्तुत किया। दूसरे चरण में ई-वे बिल, फैब्रिक, पेपर, जॉब वर्क, ऑटोमोबाइल सर्विस और मोटर इंडस्ट्री से जुड़े कर प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।
समापन सत्र में विशेष आयुक्त आई.एस. बृजवाल ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों—विवेक अग्रवाल (अध्यक्ष), विवेक सिंघल (उपाध्यक्ष), कमलजीत शर्मा (महासचिव), विभोर जैन (कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष), राजकुमार गोयल (सचिव जीएमए) सहित अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्यभर के संभागीय कार्यालयों एवं प्रमुख व्यापारिक केन्द्रों पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि व्यापारी नये संशोधनों से अवगत हो सकें।
कार्यशाला का संचालन राज्य कर अधिकारी गरिमा जोशी ने किया तथा इसकी व्यवस्था सहायक निदेशक जयदीप सिंह रावत ने संभाली। वरिष्ठ अधिकारियों में अनिल सिंह (अपर आयुक्त) और डी.एस. नवियाल (अपर आयुक्त, ऑडिट) भी उपस्थित रहे।