Uttarakhand Weather Update: इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है।