Uttarakhand: बनभूलपुरा में हैदराबाद के युवक ने बांटे नोट, पुलिस कर रही पुछताछ
हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हैदराबाद से आए सलमान खान नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
सलमान खान हैदराबाद में एक एनजीओ चलाता है। जो खुद को अल्लाह का भेजा बंदा बता रहा है बनभूलपुरा की गलियों में नोटों का बैग लेकर घूम रहा है। सोशल मीडिया में उसके द्वारा जारी वीडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही हैं। साथ ही वो खुलेआम लोगों को पीड़ित बताकर नोटों की गड्डी बांट रहा है।
आठ फरवरी को बनभूलपुरा में जब उपद्रव हुआ तो उसके बाद सलमान बनभूलपुरा वालों के लिए फंड एकत्र कर रहा है। उसने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो डाले हैं। उसने इंस्टाग्राम में वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं। इसके अलावा भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वह पैसों से भरे बैग से बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटता दिख रहा है।
नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस ने सलमान खान नाम के शख्स से पूछताछ की है। साथ ही उससे बांटे गए फंड के बारे में जानकारी भी मांगी गई है लेकिन सलमान को गिरफ्तार नहीं किया गया है।