उत्तराखंड
बूढ़ा केदार के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बचाव और राहत कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
नई टिहरी: उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। टिहरी जिले के घनसाली के बूढ़ा केदार में बारिश आफत बनकर बरसी है। नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम धामी नई दिल्ली से सीधे टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे। इस दौरान वे पीड़ितों से मिले और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली।
सीएम धामी ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने भूस्खलन सेप्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। सीएम ने कहा कि तिनगढ़ व तोली गांव के पुनर्वास को लेकर प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।