मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक किया प्रसाद ग्रहण
उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा साहिब नानकमत्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में मथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचपन से ही मेरा गुरुद्वारा नानामता साहिब के प्रति लगाव है मैं यहां हमेशा आता रहता हूं। यहां मेरी विशेष श्रद्धा है और गुरु नानक देव जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है उन्हीं के आशीर्वाद से मैं लगातार प्रदेश के विकास के कार्य कर रहा हूं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डेरा कर सेवा में पहुंचकर बाबा तरसेम सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जोगिंदर सिंह, निदेशक गुरवंत सिंह, प्रकाश सिंह, गुरदयाल सिंह, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सिंह, उपस्थित थे।