
- टिहरी के दो शहीद सैनिकों के परिजनों को मिली सरकारी नौकरी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सैनिकों के दो आश्रितों को सरकारी सेवा में नियुक्ति दिए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।
अनुमोदन के अनुसार, शहीद जगेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी किरन को समूह-ग के पद पर जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी में तथा शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को समूह-ग के पद पर अधीक्षण अभियन्ता, आठवां वृत्त, लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी के कार्यालय में सेवायोजित किया जाएगा।
राज्य सरकार ने भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के उत्तराखण्ड निवासी शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सेवायोजित करने के लिए नियमावली निर्धारित की है। इसी नियमावली के तहत टिहरी गढ़वाल जिले के इन दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सेवायोजन की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है।