पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को मिला इनकम टैक्स का नोटिस
देहरादून: पौड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। गणेश गोदयाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उन्हें मंगलवार को इनकम टैक्स की तरफ से कल उन्हें और उनकी पत्नी को तीन नोटिस भेजे गए हैं। महाराष्ट्र थाने में तत्काल हाजिर होने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज गया है। इस दौरान गोदियाल ने कहा कि वो अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे।
इनकम टैक्स की ओर से नोटिस मिलने की कार्रवाई को गोदियाल ने भाजपा की घटिया मानसिकता बताया है। उन्होंने कहा कि वो भगत सिंह के अनुयाई हैं इसलिए वो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार रहेंगे। बता दें कि गोदियाल को 22 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे में पेश होने को कहा गया है। गणेश गोदियाल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोदियाल ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें इनकम टैक्स और ई डी का खौफ दिखा रही है।
गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ में लाइव को हमने बीकेटीसी के अध्यक्ष रहने के दौरान रोका था। उस समय मोदी स्वयं भगवान का अवतार बनने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय भाजपा की कांग्रेस को तोड़ने की बात नहीं माने, इसलिए भाजपा परेशान कर रही है।