
बदरीनाथ/केदारनाथ: चारधाम यात्रा की तैयारियों के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ एवं अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों, यात्रा मार्गों, और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
केदारनाथ में निरीक्षण की प्रमुख बातें:
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर धाम परिसर, आस्था पथ, ड्यूटी प्वाइंट्स और टोकन काउंटरों का अवलोकन।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टोकन प्रणाली को प्रभावी बनाने के निर्देश – अधिक काउंटर, P.A. सिस्टम से सूचनाएं, स्क्रीन डिस्प्ले आदि।
ATS एवं पैरा मिलिट्री बलों के साथ समन्वय कर सुरक्षा को और सुदृढ़ करने पर बल।
सभी कर्मियों को स्पष्ट दायित्व निर्धारण एवं ड्यूटी चार्ट का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।
बद्रीनाथ में निरीक्षण की मुख्य बातें:
पुलिस अधीक्षक चमोली एवं अधिकारियों संग यात्रा मार्ग, संचार, ट्रैफिक, आवास और मंदिर सुरक्षा की गहन समीक्षा।
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए विशेष सहायता व्यवस्था विकसित करने हेतु मंदिर समिति से समन्वय के निर्देश।