देखें आदेश
अविकल उत्तराखंड
कार्यालय आदेश
आयुष मंत्रालय भारत सरकार, तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) नई दिल्ली द्वारा संचालित द्वारा “देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान के दृष्टिगत भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड में पंजीकृत ऐसे चिकित्साभ्यासी जिन्होने अपने पंजीकरण का नवीनीकरण छः माह से अधिक समय से नही कराया है, को उनके पंजीकरण का नवीनीकरण कराने पर नवीनीकरण शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है, यह छूट दिनांक 21.12.2024 तक प्रभावी रहेगी। अतः ऑनलाइन पोर्टल www.bcputtarakhand.in पर पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।