ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ दे रहे इंजीनियरों को ट्रेनिंग
देहरादून: निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न सरकारी विभागों के इंजीनियर ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों से नई तकनीकों की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आज विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में इस ट्रेनिंग की शुरूआत हुई।
कार्यशाला में पीडब्लूडी, ब्रिडकुल, एमडीडीए सहित विभिन्न विभागों के सिविल इंजीनियरों ने भाग लिया। ब्रिज रोपवे टनल एण्ड अदर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट कारपोरेशन उत्तराखण्ड लिमिटेड (ब्रिडकुल) के प्रबन्ध निदेशक एन. पी. सिंह ने आज कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि किसी भी क्षेत्र के पेशेवरों के लिए काम के साथ-साथ नई तकनीकों को सीख कर आगे बढ़ना आवश्यक है। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि ब्रिडकुल के महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) अनूप कुमार ने सुनियोजित ढंग से कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
तीन दिवसीय कार्यशाला में इंजीनियरांे को माइक्रो आप्टिक थ्योडोलाइट, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), जियोग्राफिक इन्फार्मेशन सिस्टम (जीआईएस), रिमोट सेंसिंग, बिटुमेन परीक्षण व कंक्रीट परीक्षण की नई तकनीकों पर ट्रेनिंग दी जायेगी। कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेण्ट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग ने मिलकर किया। कार्यशाला में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के असिसटेण्ट डीन (प्रोजेक्ट एण्ड ट्रेनिंग) व संयोजक डा. श्याम कापरी, एचओडी व सह-संयोजक डा. अनूप बहुगुणा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेण्ट के एचओडी व सह-संयोजक डा. के. के. गुप्ता के साथ डा. किशन सिंह रावत, डा. अमित श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार और डा. स्वेता चैहान भी मौजूद रहीं।