उत्तराखंडराज्य

गोपेश्वर में 552.77 लाख के परीक्षा हॉल भवन का शिलान्यास

चमोली: सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में परीक्षा हॉल के भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रम में 37 उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने स्वागत किया। जिसके बाद यहां प्रभारी मंत्री ने पूजा-अर्चना कर 552.77 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा हॉल का शिलान्यास किया। महाविद्यालय में एक हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले दुमंजिला परीक्षा हॉल के साथ ही स्ट्रांग रुम का निर्माण के लिए सरकार की ओर धनराशि आवंटित की गई है। भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम श्रीनगर की ओर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के सुधार के लिए उनकी ओर से सभी संसाधनों का विकास किया जा रहा है। सरकार की ओर से गुणवत्ता परख शिक्षा के लिए भौतिक संसाधनों के साथ ही मानव संसाधनों को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है। कहा कि उच्च शिक्षा में सरकार की ओर से 107 प्रतिशत शिक्षकों की भर्ती की गई है। कहा कि राज्य में शीघ्र 10 स्वायत्त महाविद्यालय बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षा, परीक्षा परिणाम व अन्य कार्यों को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके पश्चात राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्र में माननीय सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर चर्चा की गई। साथ ही सहकारी विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरण करने के साथ महिला उद्ययमियों और सहकारिता में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को स्वारोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंन कहा कि सहकारिता के माध्यम से इस वर्ष राज्य में 2 लाख और जनपद चमोली में 10 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि वर्तमान में सहकारिता के माध्यम से जहां शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरण किया जा रहा है। राज्य में वर्तमान तक सहकारिता के माध्यम से 6 हजार स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया है। वहीं सहकारी बैंकों के लाभ में इजाफा हुआ है। बताया कि वर्तमान में चमोली जनपद में सहकारी बैंक ने 30 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में कॉपरेटिव सोसाइटी खोलने की योजना बनाई गई है। जिनमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ग्रामीणांे को मिल सकेंगी। बताया कि आगामी अक्तूबर और नवम्बर माह में सहकारिता से जुड़ी उद्यमी महिलाओं के उत्पादों को प्रमोशन के लिए सहकारिता मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सहकारी विभाग के अधिकारियों को चमोली के स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ गठित करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओं की ओर से सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी गई।
इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, मोहन नेगी, मनोज भंडारी, डा. वीएन खाली, डा. दिनेश सती, पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार फरस्वाण, तारा दत्त थपलियाल, बल्लभ प्रसाद थपलियाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button