उत्तराखंडराज्य

ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-25 का शानदार आगाज

छात्र-छात्राओं पर केंद्रित रहेगा ग्राफेस्ट- डॉ. घनशाला

देहरादून: ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-25 का आगाज आज धूमधाम से हुआ। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि इस बार का ग्राफेस्ट छात्र-छात्राओं पर केंद्रित रहेगा।
चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने आज सुबह रिबन काटकर ग्राफेस्ट-25 का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल ग्राफेस्ट का फॉर्मेट बदल गया है। चार दिवसीय कार्यक्रम में केवल बॉलीवुड सिंगर्स को बुलाने के बजाए छात्र-छात्राओं के लिए रोचक तकनीकी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि वे मनोरंजन के साथ कुछ नया सीखकर अपने कौशल बढ़ा सकें। ग्राफेस्ट को अलग अंदाज में पेश करने का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि 1994 में शुरू हुए ग्राफेस्ट का यह 31वां वर्ष है। इस साल 29 देशों के पांच हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। इसमें देश- विदेश से आने वाले प्रतिभागियों को नए अनुभवों के साथ ही अच्छे संबंध बनाने का अवसर मिलेगा। इस वर्ष विजेताओं को 51 लाख के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, अगले वर्ष यह राशि बढ़ जाएगी। डॉ. घनशाला ने अपनी सफलता के मंत्र साझा करते हुए छात्र-छात्राओं से बेसिक्स क्लियर रखने का आह्वान किया।

ग्राफेस्ट के पहले दिन आज, छात्र-छात्राएं सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने लगे थे। उत्साहित प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद अपने अपने कार्यक्रमों की ओर चले गए। तकनीकी मुकाबलों में छात्र-छात्राएं कहीं वाटर राकेट उड़ाते दिखे तो कहीं क्राइम सीन की जांच करते दिखे। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कुरूक्षेत्र में कृष्ण ने अर्जुन को राह दिखाई। यूथ पार्लियामेंट में छात्र- छात्राएं युवा सांसदों की भूमिका निभाते हुए नजर आए। इसके अलावा हैकेथॉन, ब्रिज डिजाइनिंग, क्विज, रिवर्स शार्कटैंक, कुकिंग, ओरीगैमी, पेट्री प्लेट आर्ट, वैलोरैंट, बीजीएमआई गेम जैसी रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टाल्स व प्रदर्शनियां लगाई।

तकनीक, रचनात्मकता व उत्साह के इस उत्सव में विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई दी। टीम देवभूमि, टीम अग्नि प्रवाह, टीम त्रियुगी, प्रतिभा, परि, इशिता गुरुंग, विसल सिंह के लोक नृत्य, टीम इंक्रेडिबल्स, टीम त्रिशक्ति, निखिल, रिधि बत्रा, आशीष शर्मा, प्राप्ति चतुर्वेदी के वेस्टर्न नृत्य, टीम मोरपंख, टीम केदारखंड, टीम मोक्ष, अनमोल त्यागी, कसक प्रसाद के लोक गीत, कृतिका कुंडलिया, वृंदा, लावन्या रौथाण व रिया कांडपाल के वेस्टर्न गीतों ने खूब तालियां बटोरी। इसके बाद डीजे बक फ़्लैश ने छात्र- छात्राओं को अपनी धुनों पर देर रात तक नचाया व झुमाया।

ग्राफिक एरा ने ग्राफेस्ट में विजेताओं को 51 लाख रुपए के नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।‌ वार्षिक समारोह में छात्र‌-छात्राएं तीन दिन तकनीकी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आखिरी दिन मशहूर बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button