उत्तराखंडराज्य

देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा शामिल

देहरादून: देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा और बढ़ गया है। इस बार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल हो गई। देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा ने 48वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो लगातार छह साल से देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में शामिल होने का गौरव पा रहा है। देश भर में 48वें स्थान पर पहुंचने की केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही ग्राफिक एरा में खुशियां मनाई जाने लगीं।

बेहतरीन प्लेसमेंट और नई खोजों के एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करने वाले ग्राफिक एरा की श्रेष्ठता पर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आज वर्ष 2025 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश भर के विश्वविद्यालयों में 48वीं रैंक दी गई है। पिछले साल ग्राफिक एरा केंद्र सरकार की इस रैंकिंग में देश में 52वें स्थान पर था। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओवरऑल रैंकिंग भी इस बार पहले से और बेहतर होकर 72 हो गई है। पिछले साल यह 79 थी।एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में ग्राफिक एरा को इस बार भी 52 रैंक मिली है। मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए ग्राफिक एरा को इस बार 52वीं रैंक मिली है। यह पिछले साल 59वीं रैंक मिलने के बाद विश्वविद्यालय के और बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है। ग्राफिक एरा को देश के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों में और ऊंचा दर्जा मिलने की घोषणा होने के साथ ही यूनिवर्सिटी में खुशियां मनाने का सिलसिला शुरु हो गया। विश्वविद्यालय परिसर में मिठाइयां बांटी जाने लगी और छात्र छात्राओं ने नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की। विश्वविद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने सस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला पर फूलों की बारिश करके अपनी खुशी जाहिर की।

प्रयोगशालाओं में दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाने, प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान, नई खोजों और विश्व स्तरीय फैकल्टी के चलते यह विश्वविद्यालय लगातार अपनी श्रेष्ठता का परचम फहरा रहा है। इस बार ग्राफिक एरा का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी नये कीर्तिमान बनाकर अपनी विशिष्टता का अहसास कराने लगे हैं। जिंदगी को संवारने और नई तकनीकों व अपनी विशेषज्ञता से जटिल उपचारों के क्षेत्र में ग्राफिक एरा अस्पताल ने ऐसे ही कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।आज आयोजित समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने शिक्षकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए लगातार छठी बार विश्वविद्यालय को देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में स्थान मिलने और पहले से ज्यादा अच्छी रैंकिंग पर शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई दी। डॉ घनशाला ने कहा कि शिक्षा को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने और विश्व की सबसे नई टेक्नोलॉजी से प्रयोगशालाओं को जोड़ने के कारण प्लेसमेंट के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं और विश्वविद्यालय एक के बाद एक नई खोजों के रूप में दुनिया को उपहारों की सौगात दे रहा है।
डॉ. घनशाला ने कहा कि रैंकिंग में यह सुधार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली शिक्षा की उच्च गुणवत्ता, उद्योग जगत की अगले वर्षों की जरूरतों के अनुरूप कोर्स तैयार करने, प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित करने और देश विदेश में उच्च शिक्षित फैकल्टी के कारण हुआ है। ग्राफिक एरा का अस्पताल भी इसी राह पर आगे बढ़कर आम लोगों के विश्वास का पर्याय बन रहा है। इस अस्पताल में दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी और विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, प्रो-वाइस चांसलर डॉ संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट और अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button