उत्तराखंडराज्य

Graphic Era’s Annual Athletics Meet: हिमानी और सार्थक बने बेस्ट एथलीट

देहरादून: ग्राफिक एरा की एनुअल एथलेटिक्स मीट में लड़कियों में हिमानी और लड़कों में सार्थक ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चयेरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि खेल मानसिक और सामाजिक विकास के लिये जरूरी है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एनुअल एथलेटिक्स मीट का आज आखिरी दिन था। डा. घनशाला ने एथलेटिक्स मीट को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक होना चाहिये ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेल भावना बनाए रखने कि लिये हर सेमेस्टर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करना चाहिये। इससे बच्चोें में खेल के प्रति रूझान बना रहेगा। डा. घनशाला ने कहा कि आने वाले समय में स्विमिंग सहित अन्य इण्डोर गेम्स के लिये भी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा ताकि छात्र-छात्राएं हर एक खेल में ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी खेलों में भाग लेने का आह्वान किया।एथलेटिक्स मीट में 2500 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में भाग लिया। इनमें 800 मी. गल्र्स में पहले स्थान पर स्नेहा जसरोतिया, दूसरे स्थान पर ईशा सजवान व तीसरे स्थान पर दिव्या मंडोली रहीं। लांग जम्प पहले स्थान पर मेवलिन यारी, दूसरे स्थान पर सृष्टी भण्डारी और तीसरे स्थान पर अंशिका कार्की रही। शाॅट पुट में पहले स्थान अनन्या द्विवेदी, दूसरे स्थान पर लकी वासकिए, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी रावत रही। 100 मी. रेस में हिमानी ने पहला स्थान, सोनिया ने दूसरा और तीसरे स्थान पर ईशानी रही। 200 मी. में पहले स्थान पर स्नेहा थापा, दूसरे स्थान पर कनिका पुजारा और तीसरे स्थान पर ईशानी नौटियालर रही। 400 मी. में हिमानी ने पहला, कृतिका कुकरेती ने दूसरा और स्नेहा जसरोतिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मी. रिले रेस में पहले स्थान पर स्नेहा थापा, स्वाति थपलियाल, हिमानी और सृष्टी भण्डारी रहीं। वहीं दूसरी तरफ लांग जम्प बाॅयज में पहले स्थान पर कृष गुरूंग, दूसरे स्थान पर दिशव कुमार और तीसरे स्थान आशुतोष कुमार रहे। शाॅट पुट में हिमांशु गुसांई ने पहला, आदित्या त्यागी ने दूसरा और विशाल सिंह भण्डारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मी. रेस में सार्थक उमेश तराते ने पहला, वासु तोपवाल ने दूसरा और आयुष तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मी. रेस में हिमांशु ने पहला, सार्थक उमेश तराते ने दूसरा और ऋषभ शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मी. रेस में आयुष सैनी ने पहला, जेम्स एवर अरो ने दूसरा और हर्षित रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मी. रेस में पहले स्थान पर आदित्य त्यागी, दूसरे स्थान पर माइकल ऐली मलंगो और तीसरे स्थान पर आर्यन सिंह रहे। 200 मी. रेस में पहले स्थान पर जेम्स एवर अरो, दूसरे स्थान पर आयुष सैनी और तीसरे स्थान पर हर्षित रहे।

ओवर ऑफ़ डिपार्टमेण्ट में बीटेक सीएसई ने बाजी मारी। खेल मैदान में छात्र-छात्राएं अपने-अपने सहपाठियों का ताली बजाकर मनोबल बढ़ाते दिखे। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन, डायरेक्टर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button