
देहरादून: आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल से डॉक्टरों का दल मंगलवार की रात धराली (उत्तरकाशी) रवाना हो गया। धराली में भयंकर आपदा आने की सूचना मिलते ही ग्राफिक एरा अस्पताल में आपात बैठक करके चिकित्सकों और नर्सों का आपदा राहत दल बनाया गया। यह दल एम्बुलेंसों और दवाओं के साथ देर रात यहां से रवाना हो गया। इस दल में डॉ अशोक और डॉ अंकित तोमर भी शामिल है। यह दल जिला प्रशासन से समन्वय करके चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि धराली और हर्षिल की आपदा विचलित करने वाली हैं। आपदा की इस घड़ी में ग्राफिक एरा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। डॉ. घनशाला ने कहा कि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कल सुबह राहत सामग्री के साथ एक और आपदा राहत दल रवाना किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2012 में उत्तरकाशी की आपदा के बाद दुर्गम संगमचट्टी क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाने में ग्राफिक एरा का राहत दल कामयाब हुआ था। इसके बाद 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद ग्राफिक एरा ने अभियान चलाकर सैकड़ो पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई थी।