देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही बर्फबारी और शीतलहर का भी दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे ठंड भी और बढ़ गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के तहत प्रशासन ने जिले में शीतलहर, बर्फबारी, और वर्षा के संभावित प्रभावों को ध्यान में रखते हुए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है।जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस आदेश को लागू करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अवकाश का निर्णय 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और सामान्य क्षेत्रों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी संस्थानों से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।