
- प्रोत्साहन राशि बढ़ी, डिजिटल प्रशिक्षण और ऋण नीति की घोषणा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से आए युवक और महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संवाद किया।
इस दौरान मंगल दलों की भूमिका की सराहना करते हुए कई अहम घोषणाएं की गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये की जाएगी। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नीति बनाई जाएगी। साथ ही डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाकर मंगल दलों को आपस में जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगल दल सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने, लोक परंपराओं को संजोने और गांव-गांव में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। आपदाओं के समय ये दल ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ के रूप में सामने आते हैं।सरकार द्वारा मंगल दलों को सशक्त बनाने हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:
मुख्यमंत्री युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना: ₹5 करोड़
मुख्यमंत्री ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना: ₹2 करोड़+
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: ₹60 करोड़
मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना: ₹10 करोड़
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना: ₹21 करोड़+
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय मेलों और पर्वों के आयोजन में भी सरकार आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है।
प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी साझा किए। उत्तरकाशी के आज़ाद डिमरी ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग की। बागेश्वर की खृष्टि कोरंगा ने मांग की कि मंगल दलों को ब्लॉक और जिला स्तर की बैठकों में शामिल किया जाए। चम्पावत की मोनिका ने सूचना के आदान-प्रदान के लिए पोर्टल की आवश्यकता बताई। चमोली के सुरजीत सिंह बिष्ट ने ग्राम स्तर पर डिजिटल प्रशिक्षण की मांग रखी, जबकि हरिद्वार के मनोज चौहान ने योग और फिटनेस को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव एस.एन. पाण्डेय और निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य उपस्थित रहे।