खेल

IND vs NZ U19: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 296 रनों का लक्ष्य   

अंडर-19 विश्वकप के सुपर-6 मुकाबले

  • भारत ने 8 विकेट पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया
  • जीत के लिए न्यूजीलैंड को चाहिए 296 रन

ब्लूमफोंटेन: मुशीर खान ने 131 रन की शतकीय और आदर्श सिंह ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने अंडर-19 विश्वकप के सुपर-6 के पहले मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को आठ विकेट पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया है। आज यहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी नौ रन पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर खो दिया। इसके बाद आदर्श सिंह ने मुशीर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। आदर्श 58 गेंद में छह चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने मुशीर के साथ 87 रन की साझेदारी की। उदय 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अरावेली अवनीश 17 रन, प्रियांशु मोलिया 10 रन, सचिन दास 15 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मुशीर खान ने शतक जड़ा। यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में चार मैच की चार पारियों में 81.25 की औसत से 325 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक है। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 295 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क चार विकेट मिले। रयान त्सोर्गस, इवाल्ड श्रेडर,जैक कमिंग और ओलिवर तेवतिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button