देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आज आयोजित गरिमामय पासिंग आउट परेड ने देश को 456 नए सैन्य अधिकारी सौंपे। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर हुई इस परेड में भारतीय सेना के लिए 456 और मित्र देशों की सेनाओं के लिए 35 कुल 491 अधिकारी कैडेट्स ने अपने प्रशिक्षण का अंतिम चरण पार किया।
तमाम गणमान्य लोगों, विदेशी मेहमानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और स्वजनों की मौजूदगी में कैडेटों चेटवुड भवन के सामने ड्रील स्क्वायर पर शानदार परेड शुरू हुई। परेड की शुरुआत सुबह 8:52 बजे मार्कर्स काल के साथ हुई।
कंपनी सार्जेंट मेजर विकास, कृष्णा शुक्ला, जसमीत सिंह, जेएम शर्मा, नवांग और सुमित कुमार पाल ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। 8:57 बजे एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए पहुंचे।
परेड कमांडर के साथ के 491 कैडेटों ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली है। इनमें 456 भारतीय और 35 विदेशी मित्र राष्टों के कैडेट हैं। युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भरेंगे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व शपथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में लेफ्टिनेंट बन जायेंगे।
शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन है।