
किच्छा: उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ का धरने के पांचवे दिन स्वास्थ्य विगड़ गया। बेहड़ ने नगर में व्यापार मंडल चुनाव शीध्र कराये जाने और एसडीएम का स्थानांतरण करने की मांग कर रहे थे। शनिवार को नगर के सद्भावना समिति व एडीएम के अनुरोध पर धरना समाप्त करने का निर्णय ले लिया था और वह धरने पर भाषण दे रहे थे।
लगभग 40 मिनट भाषण देने के बाद बेहड़ अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें एम्बूलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही एडीएम पंकज उपाध्याय प्रशासनिक अमले के साथ सीएचसी पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहड़ को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक एचसी त्रिपाठी ने बताया कि विधायक का शुगर लेबल बढ़ गया था और पल्स रेट भी अधिक था। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।




