Rishikesh: गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखाकर दिखा रहा था रौब, पुलिस ने उतारी हेकड़ी
ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में भद्रकाली चौकी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक मजिस्ट्रेट लिखी हुई गाड़ी नज़र आई जिसमें मजिस्ट्रेट साहब तो नहीं थे लेकिन उनका बेटा और उसके दोस्त मौज काट रहा थे। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से मजिस्ट्रेट पिता की गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की कार पुलिस ने सीज कर दी।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में जाम के दौरान मजिस्ट्रेट लिखा एक वाहन जाम से निकलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जब कर को रोकने की कोशिश की तो कर सवार युवक ने पुलिस पर रोब जमाने की कोशिश की। पुलिस में शख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि यह कार उसके मजिस्ट्रेट पिता की है।
कार में मजिस्ट्रेट स्वयं सवार नहीं थे, बल्कि युवक के साथ उसके दोस्त घूमने के लिए निकले थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि वाहन चालक सौरभ पुत्र अखिलेश निवासी गरवाल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश अपने पिता की कार को लेकर दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था। ये सभी लोग भद्राकाली चौकी के पास शोर मचाते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे। पुलिस इसपर कार्रवाही कर रही है।