
देहरादून: दून जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ओर सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह। देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान और समस्त सदस्यों ने ली शपथ।जिलाधिकारी सविन बंसल ने अध्यक्ष को शपथ दिलाई, जिसके बाद उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।