उत्तराखंड
आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग
- एक्शन में चुनाव आयोग, 24 घण्टे में 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए
- 7 करोड़ से अधिक कैश व अवैध शराब बरामद
देहरादून: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता एवं लॉ एंड ऑर्डर के सम्बन्ध में मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग की। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शराब एवं कैश सीजर की कार्रवाई लगातार गतिमान है। इसके तहत् 16 मार्च से 17 मार्च 2024 तक, 24 घंटे में लगभग 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं।
प्रदेश में 1 मार्च से 16 मार्च तक 7 करोड़ रुपए से अधिक नकद धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ को सीज किया गया है, जिसमें सबसे अधिक मात्रा मादक पदार्थ की है। (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस (एसएसटी) टीम एवं क्विक रिस्पाँस टीम (क्यूआरटी) गठित की जा चुकी हैं एवं सक्रिय हैं। प्रदेश में एफएसटी की संख्या 293 एवं क्यूआरटी की संख्या 158 है।