उत्तराखंड
Uttarakhand weather Update: इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट लेने वाला है। पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है।
रविवार और सोमवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। निचले क्षेत्रों में भी बादल मंडराने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।