उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

केदारनाथ: रविवार सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले। जिनको कि स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया। एक व्यक्ति का इलाज गौरी कुंड में चल रहा है जबकि अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में वह निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हैं।

मृतकों का विवरण

1- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष)

2- सुनील महादेव काले पुत्र महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष)

3- अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)

चोटिल/घायल व्यक्तियों का विवरण-

1- चेला भाई चौधरी पुत्र राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) सिर में चोट

2- जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष)
पैर की हड्डी फ्रैक्चर

3- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) सिर में चोट

4- धनेश्वर पाण्डे पुत्र गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट

5- हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात हाथ पर हल्की चोट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button