अलीगढ़: मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ व एसोसिएशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड फार्मेसी (एबीएपी) के संयुक्त तत्वावधान में 18 वां वार्षिक अधिवेशन और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें बायोफार्मास्यूटिकल्स और ट्रांसलेशन रिसर्च में उभरते रुझान एवं मानव स्वास्थ्य के लिए अनुसंधान विषय पर चर्चा होगी। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन युवा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही यूएसए, कोलंबिया, तंजानिया, नेपाल आदि देशों के वैज्ञानिक भाग लेंगे। यह जानकारी मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा ने दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 19, 20 व 21 दिसंबर को विभिन्न सत्रों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नवोन्मेषकों और शोधकर्ताओं को सरकार, उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच वर्तमान परिदृश्य में अपनी जानकारी, विचारों और वैज्ञानिक प्रगति के संभावित निहितार्थों का आदान-प्रदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा, जिसका उपयोग मानव जाति के लाभ में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी कृषि, चिकित्सा, औषधि खोज एवं विकास, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यावरण संरक्षण यहां तक कि नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अनुप्रयोगों की एक विशाल श्रृंखला है। उन्होंनेे बताया कि सम्मेलन की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। करीब 35 वैज्ञानिकों के संबोधन होंगे साथ ही प्रस्तुत शोधपत्रों को सम्मेलन के बाद इस्कोपस इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संबंध में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर ऑफ इंडिया, इंडो फ्रेंच सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एडवांस रिसर्च के वैज्ञानिक भी भाग लेंगे। सम्मेलन में मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध के साथ ही नवीन अनुसंधान पर भी विस्तृत चर्चा होगी। जिसमें लगभग 150 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 10 सत्रों में आयोजित होगा। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक अवार्ड, युवा वैज्ञानिक अवार्ड, जूनियर वैज्ञानिक अवार्ड के साथ ही फेलो अवार्ड प्रदान किए जाएंगे, साथ ही साथ बायोमेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी के क्षेत्र में अतुल्यनीय कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड प्राप्त करने वाले वैज्ञानिकों को मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
डीन रिसर्च प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एडवांस रिसर्च, नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर नितिन सेठ और सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक, सीडीआरआई व आईआईटीआर, लखनऊ के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आलोक धवन होंगे। सम्मेलन की तैयारियों के लिए मंगलायतन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की देखरेख में अलग-अलग 23 समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियां कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए जुटी हुई हैं। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा. संतोष गौतम, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, योगेश कौशिक, वीर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन रिसर्च प्रो. रविकांत।