उत्तराखंडराज्य

SGRR विवि ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान

  • छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग
  • हरी सब्जियों, चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
  • जागरूकता हेतु छात्र अपने-अपने क्षेत्रों में निःशुल्क बांटेंगे रंग

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने बुधवार को प्राकृतिक रंगों से होली का त्योहार मनाने के लिए जागरूकत कैंपेन शुरू किया है। प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का संदेश देकर समाज में जनजागरूकता हेतु यह विश्वविद्यालय की एक नई पहल है। रंगों का निर्माण विश्वविद्यालय के होम साइंस विभाग के शिक्षकों के निर्देशन में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत फूलों, हरी सब्जियों, चुकंदर, हल्दी और केशर आदि से किया है। अभियान विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं सोशल मीडिया सेल के सहयोग से चलाया जा रहा है।

कैंपेन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले प्राकृतिक रंगों के साथ मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के गृह विज्ञान एवं जनसंचार विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डीन के साथ श्री दरबार साहिब पहुंचकर श्री झंडा जी में मत्था टेका और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को रंग भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाराज जी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्रों को होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंग तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईटीएस कैंपस में कैंपेन लांच करते समय माननीय कुलपति प्रोफेसर कुमुद सकलानी ने कहा कि हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी होम साइंस लैब में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत प्राकृतिक रंगों को बनाकर न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल की है बल्कि इस पहल से समाज का ध्यान भी इस दिशा में आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान छात्रों द्वारा अपने मोहल्लों एवं विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क प्राकृतिक रंगों का वितरण करके चलाया जाएगा ताकि लोगों का ध्यान इस ओर खींचा जा सके। रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर, माननीय प्रेजीडेंट के सलाहकार प्रो. जेपी पचौरी ने भी इसे एक अच्छी पहल बताया। इस कैंपेन में डीन मानविकी एवं सामाजिक संकाय प्रो. प्रीति तिवारी, डीन मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज प्रो. सोनिया गंभीर, डीन नर्सिंग प्रो. रामा लक्ष्मी, डॉ. सुचिता गेरा, होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. लता सती, डॉ. मोनिका शर्मा, नेहा शर्मा, ट्रेनर स्निग्धा भट्ट, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष कुलश्रेष्ठ, कैंपेन समन्वयक डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी, डॉ. आशा बाला, डॉ. आरती भट्ट एवं गृह विज्ञान के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button