
देहरादून: उत्तराखंड में यूपीसीएल की ओर से स्मार्ट मीटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर अब रोक लगा दी है। दरअसल प्रदेश में लंबे समय से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों की तमाम शिकायतें भी सामने आ रही है ,जिसके तहत UPCL ने शिकायतों के कारण स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। जिसके चलते 16 लाख से अधिक मीटर लगाने के क्रम में अब तक करीब 3 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं। हालांकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से कई लोगों ने शिकायत की कि उनकी बिजली का बिल बेवजह अधिक आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा स्मार्ट मीटर में अन्य गड़बड़ियों की शिकायत भी मिल रही है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने लिया मामले का संज्ञान
यूपीसीएल के निदेशक परिचालन कार्यालय की ओर से मुख्य अभियंता गढ़वाल बीएमएस परमार ने आदेश जारी किये। जिसमे उन्होंने उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने की बात कहीं वही यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
स्मार्ट मीटर की शिकायतों का किया जाएगा निवारण
Upcl के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि नए कनेक्शन पर मीटर और पुराने खराब मीटर बदलने समेत सभी शिकायतों का पहले समाधान किया जाएगा। जिसके लिए स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए उपखंड स्तर तक विशेष मेगा कैंप लगाए जाएंगे। इस दौरान मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे सभी मुख्य अभियंताओं को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कर ऊर्जा निगम मुख्यालय को अवगत कराए।




