अन्य प्रदेशराज्य

UP की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC ने याचिका वापस की अर्जी मंजूर की

लखनऊ: यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है।इलाबाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस पंकज भाटिया ने मिल्कीपुर से जुड़ी याचिका वापसी की अर्जी स्वीकार कर ली है। पूर्व BJP विधायक बाबा गोरखनाथ एक याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन पत्रों में विसंगतियां हैं। लेकिन, याचिका वापस लेने के बाद अयोध्या की मिल्कीपुर सीट में उपचुनाव कराए जा सकते हैं।

गोरखनाथ और निर्दलीय उम्मीदवार राम मूरत ने 15 अक्टूबर को हाईकोर्ट में याचिका वापस लेने की अर्जी लगाई थी। इसमें कहा गया था कि अब यह केस नहीं लड़ना चाहते हैं। हाईकोर्ट ऑर्डर की कॉपी अब चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। अब इलेक्शन कमीशन मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीखों पर फैसला लेगा।

UP में उपचुनाव, समाजवादी पार्टी ने 6 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, करहल से इनको टिकट

अवधेश प्रसाद के संसद पहुंचने से खाली हुई ये सीट
सपा के अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से विधायक थे।उन्होंने फैजाबाद सीट से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और संसद पहुंचे। उन्होंने 7 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। इसके बाद ये सीट खाली हो गई थी।

गोरखनाथ ने क्यों दायर की थी याचिका ?
दरअसल, साल 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर BJP प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी।उन्होंने विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठाए थे और उनके निर्वाचन को चुनौती दी थी। गोरखनाथ की तरफ से कहा गया था कि अवधेश प्रसाद ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसकी नोटरी ऐसे शख्स से कराई है, जिसका लाइसेंस खत्म हो चुका था। ऐसे में यह हलफनामा अवैध था। गोरखनाथ ने याचिका दाखिल कर अवधेश प्रसाद के नामांकन को रद्द किए जाने की गुहार लगाई थी।

कभी इस सीट पर था कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा
मिल्कीपुर सीट पर कभी कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा था। हाल के कुछ सालों में यहां पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। ये सीट सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।अयोध्या फैजाबाद में ही आती है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में एक मुकाबला योगी आदित्यनाथ और अवधेश प्रसाद में भी, क्या है रणनीति

मिल्कीपुर का सियासी समीकरण?
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 34% OBC और 36% जनरल वोटर नतीजे तय करते हैं। इस सीट पर 9.48% मुस्लिम वोटर हैं। SC के 20% वोटर हैं। जबकि सामान्य वर्ग को वोटरों की हिस्सेदारी 36.04% है. मिल्कीपुर में कुल 3.69 लाख वोटर हैं। इस सीट पर BJP का ब्राह्मण और ठाकुर मजबूत वोट बैंक माना जाता है।जबकि समाजवादी पार्टी का यादव-SC और मुस्लिम वोट बैंक है। मिल्कीपुर सीट पर पिछले 5 चुनाव में 3 बार सपा, एक बार BJP और एक बार BSP ने जीत दर्ज की।

किसे बनाया जा सकता है उम्मीदवार?
इस सीट पर सपा और BJP में सीधा मुकाबला होना तय है। सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को टिकट मिलना लगभग तय है। जबकि BJP अभी अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं कर पाई है।

UP की 9 सीटों में से 7 BJP के खाते में गई
इससे पहले 20 नवंबर को UP की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान हुआ। 9 में से 6 सीटों पर BJP ने बाजी मारी है, जबकि एक सीट BJP की सहयोगी RLD ने जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपनी 2 सीट बचाने में कामयाब हो गई है।उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है।इस उपचुनाव ने मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी पर BJP ने 31 साल बाद कमल खिलाया है। वहीं, कटेहरी में 33 साल बाद चुनावी जीत का कमल खिल गया है।

अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर में बीजेपी कैसे जीतेगी उपचुनाव, इस रणनीति पर हो रहा है काम

UP की किस सीट पर किसे मिली जीत?
-मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से BJP और RLD उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है। उन्होंने 84,304 वोट हासिल किए हैं। सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को 53,508 वोट मिले हैं।

-मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर BJP के रामवीर सिंह को 1,70,371 वोट मिले। उन्होंने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों से शिकस्त दी है।

-गाजियाबाद सीट पर BJP ने 69,351 वोटों से जीत हासिल की है. BJP के संजीव शर्मा को 96,946 वोट मिले हैं। सपा के सिंह राज जाटव को 27,595 वोट मिले हैं।

-अलीगढ़ की खैर सीट पर BJP के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं. उन्हें 1,00,181 वोट मिले हैं. सपा उम्मीदवार चारु केन को 61,788 वोट मिले हैं.

-करहल (मैनपुरी) सीट से सपा के तेज प्रताप सिंह को जीत मिली है। सीसामऊ (कानपुर) से सपा के नसीम सोलंकी जीते हैं. मझवां (मिर्जापुर) सीट से BJP की शुचिस्मिता मौर्य को जीत मिली है।

-कटेहरी (अंबेडकरनगर) से BJP के धर्मराज निषाद को जीत मिली है।फूलपुर (प्रयागराज) से BJP के दीपक पटेल को जीत मिली है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button